मयंकराज सिंह भदौरिया को चेंजमेकर्स ऑफ़ मध्य प्रदेश 2.0 का सम्मान
देवास। चेंजमेकर्स ऑफ़ मध्य प्रदेश 2.0 कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अमलतास एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अमलतास समूह द्वारा चिकित्सा शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं और निरंतर सकारात्मक प्रयासों की पहचान है। मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास प्रेरणादायी हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। मयंकराज सिंह भदौरिया ने इसे टीमवर्क और समाज के सहयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य सेवा.शिक्षा क्षेत्र के साथ समाजसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मयंक वेलफेयर सोसायटी आगे भी जनहित के कार्यों को पूरी निष्ठा से जारी रखेगी।


