ओरल हाईजिन डे का आयोजन

शांतिबाल निकेतन हा.से स्कूल, देवास मे वल्र्ड ओरल हाईजिन डे मनाया गया।
इस अवसर पर देवास शहर के प्रसिद्व डेंटिस्ट डाॅ. नितिन मूंगी , डाॅ.अभिषेक सोनी , डाॅ.वरूण आनंद, डाॅ.अरूण परमार व डाॅ. तन्जुला कुरैशी उपस्थित थे । डाॅ. नितिन मूंगी ने स्वस्थ मुँह के रख रखाव पर प्रकाश डाला । तत् पशच्यात उपस्थित सभी डाक्टर्स ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओ को प्रश्नोंत्तर के माध्यम से समझाया । डाॅ. अभिषेक सोनी ने बताया कि हमें स्वस्थ शरीर के लिए दिन में दो बार नरम टूथब्रश से लगभग 2मिनिट ब्रश करना चाहिए । साथ ही जब भी हम कुछ खाएँ तो कुल्ले अवश्य करे । डाॅ. वरूण आनंद ने दांतो की अन्य बिमारियाँ जैसे कैवटी, टूथ ऐनेमल को सुरक्षा, दाँत दर्द आदि पर प्रकाश डालते हुए बीमारियों से बचने के उपाय बताए ।
सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने ज्ञान में वृद्वि की। इस अवसर पर विद्यालय संचालक श्री राजेशजी गोयल प्राचार्य श्री अरुणजी अग्रवाल तथा सभी शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित थे । क्रार्यक्रम का संचालन कु. मानसी गोयल ने किया व आभार प्रदशर्न श्रीमती उज्जवला जाधव ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply