देशभर में चल रहे तिरंगा अभियान के अंतर्गत अभियान के मुख्य वक्ता डॉ. रवि अतरोलिया जी के नेतृत्व में स्थानीय विद्याल सेंट थॉमस स्कूल बालगढ़ में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अतरोलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बारे में कई रोचक जानकारीया दी। मुख्य वक्ता द्वारा इस विषय पर रोचक प्रश्न उत्तर कार्यक्रम भी किया गया इसी कड़ी में श्सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा एवं विजयी विश्व तिरंगा प्यारा.. जेसे गीतों से समां बाँधा गया।
कार्यक्रम के मुख्या वक्ता द्वारा विद्यार्थियो एवं शिक्षकों से राष्ट्रीय धव्ज के सम्मान को बचाए रखने के लिए पांच वादे भी लिए जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की वही मुख्य वक्ता द्वारा विद्यार्थियो और शिक्षको से अंदमान निकोबार द्वीप समूह का नाम पूर्व नाम शहीद व स्वराज करने हेतु पोस्ट कार्ड लिखकर प्रधान मंत्री जी को भेजने का निवेदन किया।
मुख्य वक्ता द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की शुरुवात से लेकर स्वतंत्र भारत तक की सभी घटनाओ का वर्णन लघु फिल्म द्वारा किया गया। श्री अतरोलिया के ओजस्वी भाषण से विद्यार्थियो में एक नवीन उर्जा का संचार हुआ साथ ही राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए हर संभव प्रयास की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक श्री साजू सामुएल श्रीमती जेमी सामुएल प्राचार्या श्रीमती मंजू एस. पिल्लई एवं प्रधानाचार्य श्री जी. बी. पाप्पचन उपस्थित थे।

