सीएए के समर्थन में देवास में उमड़ेगा जनसैलाब 7 जनवरी को

सवा लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य, राधागंज क्लब ग्राउंड से निकलेगी समर्थन रैली
देवास। देश भर में मुस्लिम समाज द्वारा नागरिक संशोधन कानून का विरोध किया गया। यहां तक कि कई शहरों में अराजकता का माहौल पैदा किया गया। वहीं अब सीएए के समर्थन में राष्ट्रवादी संगठन व हिंदू समाज के लोग आगे आ रहे है। इसी क्रम में आगामी 7 जनवरी को देवास में भी सीएए के समर्थन में विशाल शांति मार्च निकालने की व्यापक तैयारियां शुरु हो गई है। इसके लिए सवा लाख लोगों की भीड़ जुटाने का महालक्ष्य रखा गया है। विभिन्न समाजों द्वारा आगामी 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे क्लब ग्राउंड राधागंज में एकत्रित होने का आह्वान किया गया है। तत्पश्चात शांति मार्च प्रारंभ होगा, जो भोपाल चौराहा, नयापुरा, शालिनी रोड, गांजाभांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगा, यहां पर कलेक्टर को सीएए के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह पहला अवसर होगा जब किसी संगठन के आह्वान पर सवा लाख लोग एक साथ इकट्ठा होंगे। बताया जा रहा है कि इतनी अधिक भीड़ जुटाने के लिए तमाम हिंदू संगठनों ने बैठकें लेना शुरु कर दी है। वहीं समाज प्रमुखों द्वारा अपने-अपने समाज में जागरुकता लाई जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में भी कई टोलियां ग्रामीणों को सीएए के समर्थन में देवास आने का आह्वान कर रही है। कुल मिलाकर सीएए के समर्थन में आगामी 7 जनवरी को देवास में ऐसा जनसैलाब उमड़ेगा, जिसकी गूंज यहां निकलकर दिल्ली तक जाएगी। हिंदू वादी नेताओं ने बताया कि शांति मार्च को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टोलियां बनाई गई है, जो शहर से लेकर गांव तक जाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि लक्ष्य पूरा किया जा सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply