51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर

51 लाख रुपये के नोटों से सजेगा श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर

रतलाम की तर्ज पर जन सहयोग से राशि हो रही एकत्रित, तीन दिवसीय समारोह होगा

देवास। प्रतिवर्ष रतलाम शहर में स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों के सहयोग से मंदिर को दीपावली के अवसर पर करोड़ों रुपयों के नोट से सजाया जाता है। उसी तर्ज पर देवास के मोती बंगला शिवाजी नगर में स्थित श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर में तीन दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में 51 लाख रुपये के नोटों से संपूर्ण मंदिर को सजाया जाएगा। उक्त राशि भक्तों के जन सहयोग से एकत्रित की जा रही है। श्री योगमाया महालक्ष्मी पारमार्थित न्यास के अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि मोती बंगला शिवाजी नगर में स्थित श्री योगमाया महालक्ष्मी मंदिर में दीपावली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते है। इस वर्ष ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि भक्तों के सहयोग से मंदिर को रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर की तर्ज पर नोटों से सजाया जाएगा। इसके लिए उज्जैन के कलाकारों से संपर्क किया गया है, जो करीब 51 लाख रुपये के नोटों से मंदिर को विभिन्न कलाकृतियों से सजाएंगे। उक्त राशि शहर के भक्तों के सहयोग से प्राप्त होना प्रारंभ हो गई है। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि मंदिर में धनतेरस से पड़वा तक सजावट रहेगी। यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा आयोजन होगा। राशि एकत्रीकरण के संबंध में अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस दिव्य अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए जो कोई भी भक्त इच्छुक है, वे अध्यक्ष या मंदिर समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। भक्त द्वारा दी गई राशि अनुष्ठान पूर्ण होने पर भाई दूज के दिन कुबेर पोटली के साथ पुनरू लौटाई जाएगी। सहयोग राशि देने वाले भक्त को रसीद दी जाएगी, जिसके आधार पर ही पुनरू राशि लौटाई जाएगी। श्री योगमाया महालक्ष्मी पारमार्थित न्यास ने शहर के भक्तों से आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay