मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 26 अगस्त को

आगामी 26 अगस्त को मिल बांचे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन के आदिवासी विकास विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में यह का कार्यक्रम अभिनव प्रयोग के रूप में पिछले शैक्षणिक सत्र में 18 फरवरी, को संचालित किया गया था। राज्य शासन के निर्देशानुसार मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम वर्ष 2017-18 में भी आयोजित किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा चालू सत्र में 26 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

मिले बांचे कार्यक्रम के अंतर्गत जनप्रतिनिधि अथवा इच्छुक व्यक्ति द्वारा हिन्दी पाठ्य- पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय में उपलब्ध रूचि कर पुस्तकों में से किसी पुस्तक के अंश, पाठ का वाचन किया जायेगा। वाचन उपरांत बच्चों से रूचि कर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से परिचित कराया जायेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पुस्तकें पढ़ने की रूचि जाग्रत करना तथा भाषा की समझ विकसित करना है।

मिल बांचे कार्यक्रम में कोई भी जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, सेवानिवृत शासकीय अधिकारी-सेवक, शिक्षक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, वित्तीय एवं अन्य व्यवसायिक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, विद्यार्थी, शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पालक अभिभावक, शाला में पढ़े पूर्व छात्र आदि सहभागिता हेतु अपना पंजीयन करा सकते है।

*मिल बांचे कार्यक्रम में पंजीयन हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in/FSCH/schvolunteer.aspx पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है ।*

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply