देवास जिले में अब तक 3 लाख 86 हजार 700 कार्ड बनाए गए
आयुष्मान कार्डधारी परिवार को एक वर्ष में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा
देवास 02 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार देवास जिले में 11 लाख 40 हजार 510 परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में है आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र है। आयुष्मान कार्डधारी गरीब परिवार शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करा सकते है। इस कार्ड के मिल जाने से परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होता है या उसे शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होती है तो उसे वर्ष में 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। इसके लिए संबंधित हितग्राही अपना इलाज चयनित अस्पताल में करवा सकतें है। उन्होंने बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये की कार्यवाही अभियान चलाकर की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय देवास में आयुष्मान योजना संबंधित कियोस्क बनाया गया है, जहां आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही सम्पूर्ण जानकारी आयुष्मान मित्र द्वारा दी जाती है। देवास जिले में अब तक जिला चिकित्सालय देवास में 5 हजार 300, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्नौद मे 270, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली मे 105 आयुष्मान कार्डधारी मरीजों ने आयुषमान कार्ड के अंतर्गत लाभ लिया है।
उन्होंने बताया कि पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्सालय, लोक सेवा केन्द्र के साथ साथ एम.पी. आनलाईन केन्द्र से भी बनवा सकते है। इसके लिये आवश्यक दस्तावेजों में समग्र आईडी, आधार कार्ड और वोटर आईडी साथ लेकर जाएं तथा अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

