6 दिसम्बर को शंकरगढ पहाडी पर र्स्पोटस से संबंधित हेल्थवॉक आयोजन

देवास 04 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा इन्दौर-भोपाल बायपास पर स्थित शंकरगढ  पहाडी को पर्यटन व सौंदर्यीकरण की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य मनोरंजन की दृष्टि से 6 दिसम्बर (रविवार) को शंकरगढ पहाडी पर हेल्थवॉक एक्टीविटी का आयोजन किया गया है।

जिसमे जिला प्रशासन एवं निगम निगम द्वारा की जाने वाली गतिविधि में शंकरगढ पहाडी पर प्रातः 6 बजे से आरंभ कर 3.5 किलो मीटर की हेल्थवॉक, 1.6 किलो मीटर की क्रास कंट्री, कबड्डी, रस्साकसी, प्रसिद्ध गीतकार रमेश पंडित द्वारा देश भक्ति गीत, बसंत जी द्वारा नुक्कड नाटक, सलीम जी की टीम द्वारा लोक संस्कृति गीत, जितेन्द्र जी की टीम द्वारा एडवेंचर र्स्पोटस का आयोजन किया गया है तथा शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान संघ द्वारा स्कूल के छात्रो द्वारा  खेल गतिविधि के साथ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया जावेगा। साथ ही पहाडी के प्रमुख सेल्फी पाईंटो के साथ कचरे को पहचानो आदि खेलो का आयोजन किया गया है। जिसमे नागरिको व सामाजिक संस्थाओ, रहवासी संघो, खेल संस्थान, खिलाड़ियों, छात्र/छात्राओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर शंकरगढ पहाडी पर आयोजित हेल्थवॉक गतिविधी मे भाग लेकर आयोजित खेलो एवं सुन्दर पहाडी का आनंद उठावें।

Post Author: Vijendra Upadhyay