10 दिसम्बर तक आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

देवास, 08 दिसम्‍बर 2020/ प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाली सीटों पर आवेदक 10 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ की गई है। आवेदक एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन में हुई गलतियों में सुधार और नए कॉलेज का चयन, च्वाइस फिलिंग और संस्थाओं में एडमिशन प्राथमिकता में सुधार, नये आवदेकों का रजिस्ट्रेशन आदि भी 10 दिसम्बर तक कर सकते हैं। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे जारी की जायेगी। प्रवेश की जानकारी www.dsd.mp.gov.in अथवा iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

Post Author: Vijendra Upadhyay