देवास, 14 दिसम्बर 2020/ नगर निगम देवास द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत देवास शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए तथा देवास शहर को नंबर वन बनाने के लिए स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया, जो की सयाजी गेट से सुभाष चौक तक आयोजित हुई। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते थे।
रोलर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कॉर्डिनेटर संदीप जाधव ने बताया कि उज्जैन संभाग के कॉर्डिनेटर तन्मय मेहता ओर देवराज सांगते के द्वारा पायोनियर पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चो ने इस रैली में भाग लिया। इस अवसर पर हेमेंद्र निगम, गौरव कदम, महेश सोनी, पवन पाटिल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, शुभम कामले, तेजू सोलंकी, गौरव कदम, विपुल चौहान अन्य लोग शामिल रहे। उक्त खिलाड़ी पायोनियर पब्लिक स्कूल में प्रेक्टिस करते है। रैली में खिलाड़ी आयुष बहरे (नेशनल मेडलिस्ट), यश पटेल, रुद्राक्ष सिंह तोमर(नेशनल मेडलिस्ट), अक्षत कुमरावत, ओशो सूर्यवंशी, दर्शन सूर्यवंशी, नैतिक गोयल, भविष्य प्रताप सिंह, आदित्य सोलंकी, अर्थ सोलंकी, नीरज चौधरी(नेशनल मेडलिस्ट), सयम वर्मा, तन्मय राठौर (नेशनल मेडलिस्ट), कार्तिक सांगते, स्नेहा सोनी, काव्य, साध्वी पांडे, आरुषि तोमर तथा श्रिष्टी पंडित शामिल रहे।