देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित प्रोग्राम किये जाते है। जहाँ परिवार के साथ बैठकर संगीत का मजा उठाया जाता है।
शहर के शौकिया गायकों के ग्रुप गीतांजलि का 15 वा सिंगिंग कार्यक्रम 20 दिसंबर 2020 (रविवार) को एक निजी होटल में çovid 19 की समस्त गाइड लाइन का पालन करते हुए दोपहर 2:30 पर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उदय टाकालकर तथा रंजना चव्हाण ने किया, कार्यक्रम में अभय मुले, उदय टाकलकर, सुनील पाल, संतोष शर्मा, दिलीप तिलक डॉ ललित शुक्ला, रोहित टाकलकर, डॉ कृतिका पुंडलिक, अनिल नायक, डॉ जुगल किशोर राठौर, रेणुका राठौर चरणजीत अरोरा, दुर्गेश यादव, रंजना चव्हाण, ज्योति दुबे, अमित शर्मा, राजेश पटेल, मनीष उपाध्याय, संतोष रैकवाल, रिनू खनूजा, श्री डांगी जी जितेंद्र शुक्ला, शर्मिला शुक्ला, अनुराधा सुपेकर आदि ने भाग लिया तथा प्रमिला शर्मा, भागवत मैडम,रमेशचंद्र चौधरी, मेघना टाकलकर, हेमलता रेकवाल, अरविंदर खनूजा, प्रवीण पाटणकर, दीपक करपे आदि श्रोता के रूप में शामिल हुए।
देवास तथा इंदौर के करीब 25 कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक सोलो तथा डुएट की लगभग 50 गीतो की प्रस्तुतियां दी जिसमे 5 विभिन्न मानदंड पर जितेंद्र शुक्ला जी के बेहतरीन गीत को चुना गया, जिसे कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मेघना टाकलकर जी के द्वारा एक खुबसूरत ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात रात्रि भोज का आयोजन कर रात्रि 9 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया।