श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला कार्यालय का शुभारंभ

देवास। अयोध्या में श्रीराम की भव्य मंदिर सरकारी पैसे से नहीं रामभक्तों के सहयोग से बनेगा। इसके लिए देशव्यापी जनसंपर्क और योगदान अभियान के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बनाया गया है।  जिसका पूरे देश में व्यापक रूप से विस्तार हो रहा है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जिला कार्यालय का शुभारंभ नारायण कुटी सन्यास आश्रम के संत सुरेशानंद तीर्थ, विहिप प्रांतमंत्री सोहन विश्वकर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक कैलाश चंद्रावत सहित प्रबुद्धजनों के करकमलों द्वारा 23 दिसंबर, बुधवार को प्रात: 10 बजे उज्जैन रोड़ स्थित पशु चिकित्सालय के सामने होगा। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने दी। 

Post Author: Vijendra Upadhyay