कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने शंकरगढ़ पहाड़ी का किया निरीक्षण तैयारियों के दिए निर्देश

25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित होगा देवास एडवेंचर फेस्ट कार्यक्रम

देवास, 23 दिसम्बर 2020/ देवास इन्‍दौर-भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाड़ी पर “देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट” कार्यक्रम आयोजन का 25 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज शंकरगढ़ की पहाड़ी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान संबंधित उपस्थित थे।

    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले देवास एडवेंचर फेस्ट का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। यहां पर आने नागरिकों को सभी सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शंकरगढ़ पहाड़ी पर पेयजल व अन्य सुविधाओं को तैयारी पूर्ण कर ली जाए। शंकरगढ पहाडी पर मेडिकल की सुविधा की व्यवस्था सुनिश्चत की जाएं तथा लाईट एवं सोलर लाईट की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की जाए। आम नागरिकों के लिए पीने के पानी की व्‍यवस्‍था, टॉयलेट की व्‍यवस्‍था भी सुनिश्चित कर ली जाएं। यहां फूड स्‍टॉल लगवाए जाएं। पार्किंग स्थल को भी व्यस्थित कर लिया जाएं।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्‍य शहर के लोगों को शंकरगढ पहाडी से जोडना है। शंकरगढ पहाडी को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में इन्‍दौर, भोपाल, उज्‍जैन तथा मालवा क्षेत्र के लोग इसे हिलस्‍टेशन के रूप में पहचानेंगे।

   कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि शंकरगढ पहाडी पर 25 से 27 दिसम्‍बर को देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें देवास शहर के अलावा आसपास के शहरों से भी नागरिक गतिविधियों में भाग लेंगे। यह नगर निगम देवास, जिला प्रशासन और देवास टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसिल का संयुक्‍त आयोजन है। शंकरगढ पहाडी पर कैम्‍पिंग, ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग, नाइट वॉक, तारा दर्शन, कैम्‍प फायर, ओपनमिक, पैरामोटर, पैरासेलिंग, वाटर बॉल, रपेलिंग, जिपलाईन, एटीवी ट्रेल, पेंटवॉल, बर्मा ब्रिज, बंजी रन, बाउंसी, बुल राइड, एयरगन, तीरंदाजी, साइक्‍लोथोन, फन रन, जीप सफारी, पतंगबाजी, गिल्‍ली डंडा, ल‍की टॉस, कमांडो तथा बनाना राईड सहित सहित अन्‍य गतिविधियां होगी।           

Post Author: Vijendra Upadhyay