स्वतंत्रता उत्सव के साथ जन्माष्टमी की धूम
भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में 71वां स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेन थाॅम एकेडमी के कक्षा 6टीं के विद्यार्थी अदित सिंह को ध्वजारोहण का सम्मान दिया गया। यह सम्मान उन्हें विगत वर्ष की कक्षा 5वीं में सर्वोत्तम प्राप्तांक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में दिया गया। इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय पर्व के साथ-साथ धार्मिक उत्सव का समागम देखने को मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में जहाॅं देशभक्ति एवं देशप्रेम की लहर थी वहीं मध्य में बालकृष्ण की रासलीलाओं एवं नटखट अदाओं का प्रस्तुतिकरण अत्यंत मनमोहक रहा। देशप्रेम आधारित संदेशो, गीतों एवं नृत्यों ने जहाॅं संपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस के रोमांच की लहर दौड़ाई वहीं बालकृष्ण के जन्मोत्सव आधारित भजनों एवं नृत्यों ने भी माहौल को भक्तिमय कर दिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सेन थाॅमियन्स ऋषि जैन एवं प्रियांषी जैन द्वारा किया गया एवं आभार विद्यालय शिक्षिका श्रीमती बीना बालगोपालन द्वारा माना गया।