युवा तपस्वी आशीष जैन ने तीसरी बार किया मासक्षमण 31 उपवास

एक माह तक किया गर्मजल आधारित उपवास

देवास। जीवन में यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी नतमस्तक हो जाती है। इसी बात को अपने जीवन में चरितार्थ किया है देवास के युवा तपस्वी आशीष बाबूलाल जैन सीतामऊ वाला ने। आज 30 जुलार्ई को आपका 31 वां उपवास पूर्र्ण हो रहा है। आशीष ने अपने जीवन में तीसरी बार मासक्षमण याने 31 उपवास की कठोर एवं उग्र तपस्या की है। इस दौरान आपने एक माह तक सिर्फ दिन में गर्म जल ग्रहण करके इस कठिन तपस्या को पूर्ण किया है। 31 जुलाई को पारणा महोत्सव आयोजित होगा।
प्रवक्ता विजय जैैन ने बताया कि आचार्य भगवंत पूज्य गुरूदेव श्री उमेश मुनिजी म.सा. अणु एवं प्रवर्तक पूज्य गुरूदेव श्री जितेन्द्र मुनिजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद के चलते देवास में वर्षावास हेतु विराजमान पूज्य महासती जी श्री शीतलप्रभा श्रीजी, सारिका जी, अनंतगुणा जी एवं हंसा जी म.सा. के सानिध्य में आशीष जैन ने यह तपस्या पूर्ण की है। इसके अतिरिक्त आपने अपने जीवन में अनगिनत तेले याने तीन उपवास तथा सन् 2002 में 11 उपवास, सन 2011 में 31 उपवास तथा सन् 2020 में 30 उपवास पूर्ण किये हैं। आपकी इन तपस्याओं से कई समाजजनों ने प्रेरणा प्राप्त करके अपने जीवन में तप धर्म को अपनाया है। देवास के जैन समाज में इन तपस्याओं को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

Post Author: Vijendra Upadhyay