लायंस क्लब देवास गोल्ड की सेवा गतिविधियाँ जारी

देवास। लायंस क्लब देवास गोल्ड 1 अक्टूबर से सेवा सप्ताह मना रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम दिन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिक संस्था मल्हार स्मृति मंदिर में वृद्धजनों के सम्मान के साथ सामयिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक डॉ. एम.कुमार व उनकी पत्नी एवं पूर्व प्रधानअध्यापक महेश जोशी व उनकी पत्नी का उनके निवास पर जाकर शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मान किया । दूसरे दिन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु एडमायर एकेडमी के बच्चों के साथ जागरूकता रैली, पोस्टर एवं नारे, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। तृतीय दिवस को स्वास्थ्य परीक्षण एवं मधुमेह जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुलभा रानी एवं डॉ. संध्या खरे ने बी.सी.जी. पब्लिक स्कूल मेंं 9 वीं तथा 12 वीं की बालिकाओं एवं अन्य महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया।

साथ ही डॉ. संध्या खरे ने ब्रेस्ट कैंसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी व समझाईश दी कि इससे कैसे बचा जा सकता है। डॉ. अश्विन वर्मा मधुमेह रोग विशेषज्ञ ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया ओर मधुमेह रोग से कैसे बचा जाए और यदि यह होता है तो क्या क्या सावधानियां रखना चाहिये यह समझाया। उपस्थित सभी को फल एवं बिस्किट वितरित किये गये। चौथे दिन फूड फॉर हंगर अंतर्गत माता टेकरी शंख द्वार पर निशक्तजनों और बच्चों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये । संध्या के समय राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित राहे-कलाम रोटी बैंक पर सूखा राशन दाल, चावल, आटा, शक्कर, साबुन, बिस्किट के पैकेट दिए गए। सभी गतिविधियों में राज्य आनंद संस्थान से डॉ. समीरा नईम, दीपक पोरवाल, लायंस क्ल देवास गोल्ड से अध्यक्ष सफिया कुरेशी, सचिव तरूणा जाट, कोषाध्यक्ष हीना राठौर, लक्ष्मी राव, रेखा वर्मा, शकुंतला बलवानी, नेहा छाबडिया, अनिता राजपूत, हेमलता वर्मा, राजश्री सोनी, कल्पनासिंह, भूमिका शर्मा, रश्मि पेडनेकर, मनीषा बापना, अनामिका अग्रिहोत्री, प्रीति जोशी, संगीता गोयल उपस्थित थीं।

Post Author: Vijendra Upadhyay