नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक

चु‍नरी यात्राओं और भण्‍डारों पर प्रतिबंध रहेगा

———–

वृद्धजनों को टेकरी पर ले जाने के लिए बैटरी चलित वाहन की व्‍यवस्‍था

———–

टेकरी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24×7 कार्य करेगा

———-

श्रद्धालूओं को बांस से निर्मित डब्‍बे में दिया जायेगा प्रसाद

———-

कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए होंगे दर्शन

———

     देवास, 05 अक्‍टूबर 2021/ विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नवरात्रि पर्व की तैयारियों और टेकरी परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं के सुचारू क्रियान्‍वयन के लिए मॉ चामुण्‍डा टेकरी कार्यालय में शासकीय मॉ चामुण्‍डा देवी प्रबंध समिति की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

          विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि जो भी श्रद्धालु टेकरी पर दर्शन करने आ रहे है उन्‍हें पहले बडी माता के दर्शन के बाद छोटी माता के दर्शन के लिए प्रेरित करें। जिससे सुचारू व्‍यवस्‍था बनी रहे। टेकरी पर जो भी मंदिर है उन्‍हें पूर्ण तरीके से बंद न कर के बैरिकेट लगाकर दर्शन के लिए खुला रखे।

          कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा की 07 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। हमें कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन भी कराना है। चु‍नरी यात्राओं और भण्‍डारों पर प्रतिबंध रहेगा। वृद्धजनों को टेकरी पर ले जाने के लिए बैटरी चलित वाहन की व्‍यवस्‍था की गई है। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा भीड़ आएगी। अन्य जिलों के श्रद्धालु भी दर्शन करने आएंगे। श्रद्धालुओं के लिए रोप वे भी चालू रहेगा। टेकरी पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24×7 कार्य करेगा। टेकरी पर श्रद्धा‍लूओं के आने जाने के लिए रास्‍ते बनाये गये है, बैरिकेटस लगाये गये है। परिक्रमा मार्ग, सीढ़ी मार्ग, रपट मार्ग एवं संपूर्ण टेकरी का साफ-सफाई नियमित रूप से होती रहेगी। टेकरी के प्रमुख स्थानों पर फिक्स डस्टबीन लगाए है। प्रतिदिन रात को 12 के बाद कचरे का संग्रहण कार्य किया जाएगा। टेकरी पर दिवारों पर देवी-देवाताओं की पेंटिंग भी बनाई जा रही है। संपूर्ण टेकरी स्थल पर नवरात्रि के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा।

          कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि पार्किंग की समूचित व्यवस्था की जाए। रास्तों पर रोशनी की व्यवस्था की गई है। रोशनी के लिए हाईमास्‍ट लगाये गये है। बीजली की 24×7 व्‍यवस्‍था रहेगी। आपात स्थिति के लिए जनरेटर की व्‍यवस्‍था भी की गई है। नवरात्रि पर माताजी के दर्शन के लिए टेकरी पर सीढी मार्ग एवं सयाजी द्वार पर एलईडी स्‍क्रीनें लगाई गई है। जिस पर माताजी के लाईव दर्शन होंगे।  

          कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि श्रद्धालूओं को बांस से निर्मित डब्‍बे में प्रसाद दिया जायेगा। बांस से निर्मित 50 हजार डब्‍बे बनवाये गये है। प्रसाद के लिए नागरिक सहयोग राशि भी दे रहे है। प्रसाद एप के माध्‍यम से डिमांड पर घर पहुचाने की व्‍यवस्‍था भी की गई है। टेकरी बांस से निर्मित उत्‍पादों और अन्‍य सामग्रीयों के स्‍टॉल और प्रदर्शिनी लगाई गई है। टेकरी पर पानी के स्‍टॉल लगाये जा रहे है, बाथरूम की व्‍यवस्‍था की गई है।

कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि मेन रोड़ पर स्थिति सभी दुकानों के संचालक नवरात्रि में दुकानों पर विद्युत सज्‍जा करें। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित कर व्‍यापार करें। पार्किंग सड़क पर नहीं हो, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करवाएं। पार्किंग व्‍यवस्‍था पुलिस डीआरपी लाइन देवास, स्टेशन रोड, भोपाल और इंदौर रोड़ एवं उज्‍जैन रोड पुराना आरटीओं ऑफिस में रहेगा। कंट्रोल रूम से लगातार मानिटरिंग करें।  

कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि दर्शनार्थियों की भीड़ एक साथ न हो इस पर भी ध्यान दिया जाए। कोरोना की सम्‍भावित तीसरी लहर को ध्‍यान में रखते है हुए नागरिकों को ऑन लाईन दर्शन के लिए प्रे‍रित करें।  कोविड-19 गाईड लाईन के अनुसार धार्मिक स्थलों पर एक साथ 100 व्यक्तियों की अनुमित है। कोविड-19 गाईड लाईन का पूरा पालन कराया जाए। टेकरी पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पर्याप्त मात्रा में काउंटर लगाये। इसमें थर्मल स्क्रीन, मास्क वितरण तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था करे।

Post Author: Vijendra Upadhyay