- बांस से निर्मित प्रसाद के डिब्बे है आकर्षण का केंद्र
देवास टाइम्स। माँ चामुंडा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति ने इस वर्ष से प्रसादालय के साथ – साथ लड्डू प्रसाद केंद्र भी शुरू किया। जहाँ पर बेसन के लड्डू जो कि शुद्ध घी से निर्मित है उनको कम कीमत में विक्रय किया जाता है।
वेसे घी और बेसन के लड्डू भारतवर्ष के हर बड़े मंदिर पर पूरे साल मिलते है क्योकि वह जल्द खराब नही होते है। वही क्रम देवास माता टेकरी पर भी चल रहा था। जिसका प्रतिसाद भी अच्छा मिल रहा है। लेकिन नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने बेसन के लड्डू के साथ- साथ उपवास में उपयोग हो ऐसी प्रसादी के लिये सुझाव दिए थे।
जिसे प्रबंध समिति ने स्वीकार कर आज से फलाहारी प्रसाद का विक्रय शुरू किया। साथ ही प्रसाद केंद्र पर सबसे आकर्षण का केंद्र बांस द्वारा निर्मित प्रसाद के डिब्बे है। वही श्रद्धालुओं के लिये प्रसादालय में खिचड़ी ओर हलवा भी उपलब्ध है।

