डोडिया टीवीएस पर लगे टीवीएस टू व्हीलर गाड़ियों के महामेले को अच्छा मिला प्रतिसाद

देवास/ ए.बी. रोड स्थित देवास का प्रतिष्ठित डोडिया टीवीएस द्वारा लगाये गए महामेले को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है टीवीएस की सभी प्रकार की मोटरसाइकल का महएक्सचेंज एवं लोन महामेला एल. एन. बी.क्लब पर लगाया गया है। जिसमे एक ही जगह ग्राहकों को मिले गाड़ी खरीदने में कई फायदे, डोडिया टी वी एस के संचालक सुनील डोडिया ने बताया की मेला 08 तारीख तक चला, उक्त मेले का उद्देश्य ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देना है। जिसमे ग्राहकों को बूकिंग पर निश्चित उपहार सहित एक्सचेंज बोनस जीरो प्रतिशत इंटरेस्ट रेट व जीरो प्रोसेसिंग फीस और जीरो डॉउनपेमेंट सहित कई स्कीमो का लाभ मिला। साथ ही जो भी किश्तों में गाड़ी खरीदना चाहता है, उसके लिए  6 माह बाद किश्त चालू जैसे कई स्किम और उपहार उपलब्ध कराई गई। फाइनेंस के लिए भी एक ही छत के नीचे बहुत सी बैंक उपलब्ध थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay