- कालीचरण महाराज की उपस्थिति में हुई महाआरती
देवास। नवरात्रि पर्व के दौरान भक्तों का उत्साह चरम पर है। देवास स्थित मां चामुण्डा एवं मां तुलजा भवानी के दर्शन करने हेतु भक्तों का तांता टेकरी पर लगा हुआ है। रविवार को अवकाश के चलते देवास शहर में रात 8 बजे के बाद मेले का माहौल बन गया। हजारों की संख्या में लोग इंदौर, उज्जैन व अन्य शहरों से देवास की ओर आ रहे थे। इंदौर रोड पर तो भक्तों की संख्या इतनी थी कि क्षिप्रा से लेकर देवास शहर तक कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को बेरिकेट्स लगाकर रोका और धीरे-धीरे करके श्रद्धालुओं को टेकरी के लिए रवाना किया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात्रि में ही सयाजी द्वार से श्रद्धालुओं को पैदल टेकरी के लिए रवाना किया गया और उत्कृष्ट विद्यालय, मोती बंगला, सिविल लाइन आदि क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था कराई गई। रविवार की शाम से देर रात तक लाखों श्रद्धालुओं ने टेकरी पहुंचकर मां के दर्शन किये।
वहीं सोमवार को भी टेकरी पर दिन भर श्रद्धालुओं की संख्या काफी रही। शाम को फिर अचानक टेकरी पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी। शाम करीब 7 बजे आध्यात्मिक संत कालीचरण महाराज की उपस्थिति में टेकरी स्थित चामुण्डा माता मंदिर परिसर में संगीतमय महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कालीचरण महाराज की ओजस्वी आवाज में महाआरती से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान विधायक गायत्रीराजे पवार सहित प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

