देवास। जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं के प्रशिक्षण के पश्चात उक्त महिलाओं को उनके द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे चूड़ियां, सॉफ्ट टॉयज, कृत्रिम आभूषण एवं अन्य की बिक्री हेतु मंच प्रदाय करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। शुभारंभ उज्जैन अंचल के आंचलिक प्रबंधक आर के गुप्ता ने किया। गुप्ता द्वारा इस अवसर पर उक्त आरसेटी बाजार का संचालन करने वाली महिलाओं से चर्चा की तथा उन्हें आगे भी अपनी आय को बढाने हेतु इस तरह के आयोजनो हेतु प्रोत्साहित किया और कहां कि आप अपने बनाये उत्पादों की बिक्री डिजिटल प्लेटफार्म के जरीये भी कर सकती है। साथ ही अपनी बिक्री का लेखा जोखा भी रखने हेतु आगाह किया। उप आंचलिक प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु आरसेटी बाजार से वस्तुए क्रय की एवं उनके हस्त निर्मित सामानों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अरविंद रंजन, आरसेटी निदेशक पुष्पेन्द्र पाण्डेय, क्षेत्र प्रबंधक सौरभ शाह व देवास शाखा के मुख्य प्रबंधक शशांक नैथानी भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने आरसेटी द्वारा आयोजित उक्त आरसेटी मेले के आयोजन की प्रशंसा की।

