- कोठारी बने संरक्षक
देवास। गायों की सौरक्षण एवं संवर्धन को लेकर देवास विधायक गायत्री राजे पवार की विशेष पहल के अंतर्गत संस्था अभिरंग को शंकरगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में गौशाला संचालित करने का विशेष दायित्व सौंपा गया।
संस्था अध्यक्ष बसंत वर्मा ने बताया कि गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हमारी संस्था कटिबद्ध होकर समर्पण भाव के साथ महाराज विक्रम सिंह जी पवार के नेतृत्व में सेवा प्रदान करती रहेगी हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की अनुशंसा पर महाराज विक्रम सिंह पवार ने देवास के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कोठारी को उक्त गोशाला का संरक्षक नियुक्त किया है।
आनंद कोठारी के संरक्षक बनने पर संस्था अभिरंग संस्कृति कला सामाजिक एवं गौ सेवा समिति के बसंत वर्मा, ललित आयाचित ,भगवान सिंह, कच्छावा, विजय यादव, चंचल गावडे, विजय सोलंकी, अंकुर बैरागी, आशीष विश्वकर्मा, प्रतीक भीलवाकर, गौरव रोकड़े आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की

