देवास। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शहर के उद्यमियों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की आर्थिक जरूरतों के लिए खुला मंच आयोजित किया गया। जिसमें देवास, क्षिप्रा एवं सोनकच्छ के उद्यमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलितक प्रबंधक उज्जैन अंचल आर.के.गुुप्ता, उप आंचलिक प्रबंधक विनय कुमारसिंह एवं सहायक महाप्रबंधक बी.एस. आर्य मौजूद रहे। एमएसएमई क्षेत्र हेतु बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहायक महाप्रबंधक भूपेन्द्रसिंह आर्य ने दी। आर.के.गुप्ता एवं श्री आर्य ने उपस्थित उद्यमियों को उनकी व्यावसायिक जरूरतों के लिए पूर्ण सहायोग देने की बात कही। बैंक उत्पादों के बारे में उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान बी.एस. आर्य ने किया । उद्यमियों ने बैंक के उत्पादों की सराहना कर बैंक से जुडने की बात कही। उद्यमी समीर मूंदड़ा, विनय कवले, संजय लाटी एवं अभिषेक लाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आभार मुख्यप्रबंधक शशांक नाथानी ने माना।

