श्री गुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट के चुनाव निर्विरोध संपन्न

  • सत्यनारायण सोलंकी पुन: अध्यक्ष बने


देवास। गुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट की साधारण सभा दीपक मेहता की अध्यक्षता एवं दिलीप परमार, रामेश्वर सोलंकी एवं  अभिमन्यु सिसोदिया  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। सभा में आय व्यय विवरण के पश्चात पूर्व अध्यक्ष दीपक मेहता द्वारा ट्रस्ट के नए सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन का प्रस्ताव रखा गया, जिसका समर्थन ट्रस्ट संरक्षक दिलीप परमार एवं रामेश्वर सोलकी द्वारा किया गया । उपस्थित ट्रस्ट के सदस्यों ने ताली बजाकर प्रस्ताव का अनुमोदन किया ।  निर्वाचन अधिकारी अजय सोलंकी एवं मोहनलाल सोलकी द्वारा निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, उपाध्यक्ष बंसीलाल परिहार, प्रदीप चावड़ा, सचिव शिरीष मेहता, सह सचिव जितेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोलंकी ओमेक्स टेलर, ट्रस्ट सदस्य दिलीप सोलंकी, जितेंद्र चावड़ा, महेश कोठारी, अनिल नायक, महिला ट्रस्टी सदस्य मधु दिलीप परमार, आशा निर्माण सोलंकी, नामित ट्रस्ट सदस्य शेषनारायण परमार, सुरेश पडीयार, कैलाश देवड़ा, विशेष सहयोगी शिवनारायण परिहार, बाबूलाल पडियार शामिल है। साधारण सभा के अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि इस ट्रस्ट के सदस्यों का कार्यकाल आगामी 3 वर्ष के लिए रहेगा । ट्रस्ट के पूर्व सचिव दिनेश परमार के द्वारा निर्वाचित सदस्यों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया । साधारण सभा में गुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई । आभार पूर्व सचिव दिनेश परमार ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay