- नगर में पहली बार होंगा संगम संचलन
देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, देवास नगर में बाल संगम संचलन निकाला जाएगा। नगर प्रचार प्रमुख नगेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि बाल संगम संचलन 24 अक्टूबर को शाम 4 बजे दो अलग-अलग स्थानों से एक साथ प्रारंभ होगा। जिसका संगम सयाजी द्वार पर होगा।
संचलन क्रमांक 1 खेड़ापति होटल से सयाजी द्वार पहुंचेगा और संचलन क्रमांक 2 जवेरी श्रीराम मंदिर एमजी रोड़ होते हुए एबी रोड़ सयाजी द्वार पर पहुंचेगा। सयाजी द्वार पर दोनो संचलन का संगम होगा।
संगम पश्चात संचलन संयुक्त रूप से निकलेगा जो नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के सामने से एबी रोड़ रोड़, एलआईसी चौराहा होते हुए श्री खेड़ापति होटल के पास पहुंचकर समाप्त होगा।