देवास में बाल पथ संचलन का हुआ संगम

देवास नगर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों के संगम पथसंचलन का आयोजन किया गया था। एक संचलन जवेरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ और दुसरा संचलन उत्कृष्ट विद्यालय के निकट के मैदान से प्रारंभ हुआ। दोनों संचलन अपने निर्धारित मार्गों पर चलते हुए एक ही समय पर सयाजी द्वार पर पहुँचे, जहाँ दोनों संचालनों का संगम देखने और स्वागत के लिये नगरवासी प्रतीक्षा कर रहे थे। संचलनों के संगम का दृश्य अद्भूत था, एक साथ दोनों संचलनों की अग्रसर तृतियों का मिलन हुआ, इसके बाद दोनों संचलनों की वाहिनियाँ एवं घोषदल मिलते गये।
ऐतिहासिक एवं अद्भूत संगम पथसंचलन का नगरवासियों ने भी पुरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा से स्वागत किया। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व दोनों संचलनों में ध्वजारोहण, अमृतवचन, गीत एवं बौद्धिक के बाद स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की।
संघ के प्रचार प्रमुख ने बताया कि बाल संगम पथसंचलन में छ: घोषदल सहित 800 से अधिक बाल एवं शिशु स्वयसेवक सम्मिलित हुए।

Post Author: Vijendra Upadhyay