कलेक्टर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बागली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों और चेक पोस्टों का किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं समय रहते उपलब्‍ध कराने के दिये निर्देश

————-

     देवास, 25 अक्‍टूबर 2021/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने संसदीय क्षेत्र लोकसभा खण्डवा अंतर्गत विधानसभा बागली-174 उप निर्वाचन 2021 के लिए बागली विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्‍द्रों और चेक पोस्‍ट का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं समय रहते उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। बुनियादी सुविधाओं में विशेष रूप से पीने के पानी की सुविधा, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग आदि सुनिश्चित करानी है।

       कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने उपनिर्वाचन के लिए बनाये गये महत्‍वपूर्ण चेक पोस्‍टों का निरीक्षण भी किया। उन्‍होंने एसएसटी दलों में नियुक्‍त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि उपचुनाव के मद्देनजर सतर्कता से कार्य करें। दल तत्परता एवं नियमों के अनुसार कार्य करें।

     संसदीय क्षेत्र लोकसभा खण्डवा अंतर्गत विधानसभा बागली-174 उप निर्वाचन 2021 को शांति पूर्ण सम्‍पन्‍न कराने के लिए बागली विधानसभा क्षेत्र में सीआरपीएफ और आईटीबीपी फ़ोर्स लगाई गई है। कलेक्‍टर शुक्‍ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पुन्जापुरा में सीआरपीएफ और आईटीबीपी फ़ोर्स का निरीक्षण किया और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम बागली शोभाराम सोलंकी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।     

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 30 अक्‍टूबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 02 नवम्‍बर को उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में होगी। बागली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 34 हजार 896 मतदाता है।  जिसमें 01 लाख 21 हजार 329 पुरूष मतदाता, 01 लाख 13 हजार 562 महिला मतदाता और 05 अन्‍य मतदाता है। दिव्‍यांग मतदाताओं को मतदान केन्‍द्र पर ले जाने के लिए दिव्‍यांग मित्र बनाये जायेंगे। बागली विधानसभा क्षेत्र में 355 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। जिसमें 293 मुख्‍य मतदान केन्‍द्र, 62 प्रस्‍तावित सहायक मतदान केन्‍द्र, 52 शहरी मतदान केन्‍द्र, 303 ग्रामीण मतदान केन्‍द्र त‍था 38 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र है।             

Post Author: Vijendra Upadhyay