देवास जिले में ‘’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ अंतर्गत सत्‍यनिष्‍ठा की प्रतिज्ञा ली

जिले में 01 नवम्बर तक मनाया जाएगा ‘’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’

————-    

देवास, 26 अक्‍टूबर 2021/ देवास जिले में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में ‘’सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’’ 01 नवम्बर 2021 तक मनाया जा रहा है। ‘’सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’’ अन्‍तर्गत कलेक्‍टर कार्यालय और जिले के शासकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों ने सत्‍यनिष्‍ठा की प्रतिज्ञा ली। सभी ने शपथ ली कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा, ना ता रिश्‍वत लूंगा और ना ही रिश्‍वत दूंगा, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा, जनहित में कार्य करूंगा, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदारहण प्रस्‍तुत करूंगा, भ्रष्‍टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।                   

Post Author: Vijendra Upadhyay