जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में सूर्यवंशी अध्यक्ष, सोलंकी सचिव निर्वाचित

देवास । देवास अभिभाषक संघ के चुनाव आज गहमागहमी के बीच न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुए। सुबह 11 बजे से विभिन्न पदों के लिए मतदान शुरू हुआ जो देर शाम तक चला । देर रात तक घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पर पर रामप्रसाद सूर्यवंशी 183 मतों के साथ तथा सचिव पद पर चंद्रपालसिंह सोलंकी छोटू 211 मतों से निर्वाचित घोषित किये गये।
आज हुए चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर वाजपेयी 223 मतों के साथ,सहसचिव पद पर नीलेश वर्मा 201 मतों के साथ,कोषाध्यक्ष पद पर राजेश जायसवाल 301 मतों के साथ,तथा पुस्तकालय सचिव पद पर लोकेंद्र शुक्ला 253 मतों के साथ विजयी हुए ।

Post Author: Vijendra Upadhyay