- बच्चे स्कूल जाने से हुए वंचित, सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
देवास। खंडवा में हो रहे उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बसों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है। दो दिन से प्रशासन का अमला बसों के अधिग्रहण करने में जुटा हुआ है। परिवहन विभाग ने कई बसों को पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में खड़ा कर दिया है। गुरुवार सुबह भी परिवहन विभाग ने कई स्कूली बसों का भी अधिग्रहण किया है। जिस कारण कितने ही बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए। वह बस का इतंजार करते रहे तब तक उनकी स्कूल बसे बीच मे ही रोक कर अधिग्रहण कर ली गयी। जिसे लेकर सोशल मीडिया में भी बहुत विरोध हुआ। गुरुवार को बसों पर रूट क्रमांक सहित ड्राइवर का नाम चिपका दिया गया है। इन बसों को 30 तारीख को वोटिंग खत्म होने के बाद छोड़ दिया जाएगा।
दरअसल जिले की विधानसभा क्षेत्र बागली में लोकसभा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने यात्री बस अधिग्रहण की कार्यवाही शरू कर दी है। बुधवार से ही परिवहन विभाग का अमला बसों की धरपकड में लगा हुआ है। परिवहन विभाग के अमले ने अभी तक करीब 155 बसों का अधिग्रहण किया है। सभी बसों को पुलिस लाइन में खड़ा किया है।