रेलवे पटरी से एबी रोड कैलामाता मंदिर एमआर-1 रोड का कार्य शीघ्र पूर्ण करें- आयुक्त

देवास/नगर निगम द्वारा शहर मे विकास कार्यो को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने व्यवस्तम मार्ग कैला देवी माता रोड पर आवागमन व राहगीरो की परेशानी को देखते हुये यातायात दबाव कम हो इस लिये एमआर-1 सडक निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को दिये गये। ज्ञात हो कि एमआर-1 रोड निर्माण जिसमे मेंढकी रोड से मल्टी रोड तक बन कर तैयार हुआ है।

इसी के आगे रेलवे पटरी किंग जार्ज स्कुल से कैला माता मंदिर से एबी रोड तक का सडक निर्माण कार्य भी प्रारंभ होकर शीघ्र ही पूर्ण किये जाना है। इसी प्रकार चल रहे बडे प्रोजेक्ट मे स्टेशन रोड पर गजरा गियर्स चौराहा से रेलवे स्टेशन तक सडक चौडीकरण तथा बीएनपी गेट तक सीमेंटीकरण रोड निर्माण तथा पाथ-वे का निर्माण के साथ सौंदर्यिकरण ग्रीनरी के साथ प्रकाश व्यवस्था भी होगी। उक्त दोनो सडक निर्माण प्रोजेक्ट कार्य  शीघ्रताशीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त द्वारा संबंधित कांट्रेक्टर को दिये गये।

Post Author: Vijendra Upadhyay