विशेष सफाई अभियान को लेकर आयुक्त ने किया वार्डो का भ्रमण

  • लापरवाही बरतने पर चेतावनी पत्र निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया

देवास/ दीपावली महापर्व को लेकर शहर मे चलाया जा रहा विशेष साफ-सफाई अभियान को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा वार्डो का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आयुक्त ने चल रहे सफाई अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 12 मे व्यापक गंदगी पाये जाने पर स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार एवं प्रभारी दरोगा लालचंद डागर का 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर को दिये। दरोगा लालचंद डागर को चेतावनी देते हुये आयुक्त ने कहा कि वार्ड मे 2 दिवस के अन्दर यदि सफाई व्यवस्था मे सुधार नही हुआ तो दरोगा पद से मूल पद पर पदस्त किया जावेगा। वार्ड क्रमांक 23 मे प्रभारी दरोगा प्रवीण खरे को कार्य मे लापरवाही बरतने पर चेतावनी पत्र निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया। आयुक्त द्वारा वार्ड भ्रमण के दौरान सफाई मे कचरा व सीएनडी वेस्ट को तत्काल उठाये जाने के लिये निगम वाहन प्रभारी सुर्याप्रकाश तिवारी को अतिरिक्त वाहन व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये तथा वार्ड के साथ रात्रीकीलन सफाई व्यवस्था का भी भ्रमण किये जाने हेतु कहा गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay