देवास। विजयादशमी उत्सव के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरानुसार पथसंचलनों का आयोजन किया जाता है। । संचलनों की इसी श्रृंखला में कल रविवार, 31 अक्टूबर को देवास में संघ के महाविद्यालयीन कार्य की योजना से महाविद्यालयीन विद्यार्थी स्वयंसेवकों के संचलन का आयोजन किया गया है। संचलन रविवार सायम् चार बजे राधागंज क्लब ग्राउंड से प्रारंभ होगा। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व ध्वज प्रणाम, संघ की प्रार्थना एवं शस्त्र पूजन होगा, इसके पश्चात् पथ संचलन प्रारंभ होगा। संचलन राधागंज, भोपाल चौराहा, जवाहर चौक, बडा़ बाजार होते हुए पुन: क्लब ग्राउंड पर पहुँचेगा।
संचलन में संघ की महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की शाखाओं पर आने वाले स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित होंगे। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को समाज कार्य से जोडने एवं उनमें देशभक्ति का भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये विशेष कार्यक्रमों की रचना संघ करता है।
कल के संचलन में तीन घोष दलों के साथ देवास नगर के चारों उपनगरों के महाविद्यालयीन विद्यार्थी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी नगर प्रचार प्रमुख नगेन्द्र सिंह पंवार ने दी।