दमा के रोगियों को रहता है शरद पूर्णिमा का इंतज़ार

मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम

दमा के रोगियों को रहता है शरद पूर्णिमा का इंतज़ार
————————————–

देवास।देवास और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले दमा और श्वांस रोग से पीड़ित रोगियों को हर साल शरद पूर्णिमा का इंतज़ार रहता है क्योंकि शरद पूर्णिमा पर यहां मिलने वाली दमा ,श्वांस तथा ऐलर्जी की औषधि से उन्हें अपने रोग में चमत्कारिक रूप से लाभ पहुंचता है ।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लिीनिक, जैन मिलन एवं रोटरी क्लब देवास के तत्वावधान एवं आयुष विभाग तथा जैन सोशल गु्रप के सहयोग से दमा,श्वांस एवं एलर्जी की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण 5 अक्टूबर गुरूवार को खीर के साथ रात्रि 11 बजे से स्थानीय मैना श्री काम्पलेक्स एबी रोड पर किया जावेगा । शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। 
वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है। 
डॉ. जैन ने बताया कि 5 अक्टूबर गुरूवार को शाम 4 बजे से दमा, श्वांस एवं एलर्जी के रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श आरोग्य पाली क्लिीनिक प्रथम मंजिल मैना श्री काम्पलेक्स पर वरिष्ठ एवं अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों, डॉ. प्रांजली भारद्वाज, डॉ. आलोक जैन, डॉ. राहुल मंडलोई द्वारा दिया जावेगा
शरद पूर्णिमा को रात्रि में दिव्य औषधि प्राप्त करने के लिए पाटीदार पैथालाजी लैब मैनाश्री काम्पलेक्स पर एवं बालाजी मेडिकल एबी रोड पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास आप अपना नाम लिखाकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। 
जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर अनिल जैन(जे.पी.सीमेंट), सचिव वीर मुकेश जैन बॉझल एवं रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष रोटे.गोवर्धनसिंह चंदेल, सचिव रोटे. डॉ. जे.एस. कुशवाह तथा सहायक मंडलाध्यक्ष रो.पी.एन.तिवारी जैन सोशल गु्रप के अध्यक्ष डॉ. मनीषा बापना, सचिव जवाहर सुराना, जिला आयुष अधिकारी डॉ. ममता जूनवाल ने सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस शिविर का लाभ उठावें । 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply