सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास प्रांगण में खेली जा रही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मध्यप्रदेश क्षेत्र की अन्तर्विद्यालयीन खो-खो स्पर्धा के दूसरे दिन मेजबान सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी ने अण्डर 19 बालक वर्ग की टीम ने कल्याणिका केन्द्र शिक्षा निकेतन, अमरकंटक की टीम को हराते हुये सेमीफायनल में प्रवेश किया।
इसी प्रकार मेजबान की अण्डर 17 बालक वर्ग व अण्डर 19 बालिका वर्ग ने भी प्रतिद्वंद्वी टीमो को हराते हुये सेमीफायनल में प्रवेश किया।
इसी प्रकार सिका स्कूल, इन्दौर व विद्यासागर स्कूल, इन्दौर एवं एडवांस एकेडमी, इन्दौर ने भी सेमीफायनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन उपपुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला खेल अधिकारी श्री किरण शर्मा व विश्वामित्र अवार्डी श्री सुदेश सांगते अतिथि थे व उन्होने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएॅं दी।
प्रतियोगिता के फायनल मैच रविवार के दिन खेले जायेंगे।