रॉयल ब्रिगेड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न


– क्रिकेट महाकुंभ का हुआ समापन

देवास। 10 मई से चल रहे रॉयल ब्रिगेड कप नॉकआउट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ। फाइनल मैच वार्ड क्रमांक 34 और 21 के बीच हुआ। जिसमें वार्ड क्रमांक 34 की टीम विजयी रही। विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, विधायक मनोज चोधरी, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, महपौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,विजय पंडित फ़ुलसिंह चावड़ा,भारतसिंह पटलावदा,विशाल सिंह रघुवंशी, गणेश पटेल, धर्मेंद्र सिंह बैस, अकील हुसैन, सचिन जोशी, विजय सिह,विश्वास उपाध्याय, हफ़ीज़ घोसी, रघु भदौरिया, अर्जुन यादव आदि के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत रॉयल ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा किया गया। विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने अपने उद्बोधन में कहा की देवास में प्रतियोगिता एक नया आयाम रचा जिसने 2000 के आसपास खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवम् 160 मैच खेले खेले गये ये देवास के सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता रॉयल ब्रिगेड द्वारा आयोजित की गई पूरी टीम को बधाई देती हूँ।
श्रीमंत विक्रम सिंह पवार द्वारा भी अपने उद्बोदन में सभी प्रतिभागी खिलाड़ी एवम टेकनीकल टीम का उत्साहवर्धन किया एवम बताया कि आने वाले समय में प्रतियोगिता का स्वरूप और बड़ा होगा जि़ला स्तर पर होगी। राजेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देवास जैसे शहर इस प्रकार के खेल आयोजनों से खिलाडिय़ों में उत्साह का संचार होता है।महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन रॉयल ब्रिगेड द्वारा बहुत ही व्यवस्थित रूप किया गया।पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि शहर के इतिहास में इतनी बड़ी और बड़ी संख्या में वार्ड एवं पंचायतों की टीमों का भाग लेना बहुत ही सराहनीय कदम है।प्रतियोगिता टूर्नामेंट की विजेता टीम वार्ड क्रमांक 34 को 1 लाख 11 हजार 1111 रुपए का पुरस्कार दिया गया जबकि उपविजेता वार्ड क्रमांक 21 को को 55 हजार 555 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। आयोजन में 150 मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार वितरित किये गये। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार रोहित यादव, बेस्ट बेट्समेन का अवार्ड प्रिंस सांगते, मैन ऑफ द सीरिज सौरभ राजोले, फायनल मैच का मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल चौहान को मिला।

Post Author: Vijendra Upadhyay