प्राचीन पद्धति में छीनी-हथौड़ी से लिखे हुए शब्द, पुरातत्व विभाग करेगा पुष्टि

– सोनकच्छ में खुदाई में मिले पत्थर को राजस्व विभाग ने जब्त किया

सोनकच्छ में बजरंग चौराहे पर एमजी रोड से लगे हुए चबूतरे के निर्माण कार्य के दौरान की खुदाई में पत्थर निकला। इस पर प्राचीन लिपि में छीनी-हथौड़ी से गोदकर कुछ लिखा हुआ है। इस संबंध में एक आवेदन शाम को एसडीएम को दिया गया था, जिसके बाद राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार लखनलाल सोनानिया, पटवारी लक्ष्मीनारायण पाटीदार एवं नगर परिषद सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा की संयुक्त टीम मौके पर पहुची। राजस्व विभाग ने उक्त पत्थर को विधिवत जब्त कर पंचनामा बनाया। राजस्व विभाग द्वारा बनाए पंचनामा अनुसार रविवार को एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने एमजी रोड से लगा हुआ चबूतरा जिसकी खुदाई करने पर एक पत्थर जिस पर प्राचीन लिपि जो कि पुरातत्विक महत्व का होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर नायब तहसीलदार लखनलाल सुलानिया एवं पटवारी लक्ष्मी नारायण पाटीदार द्वारा पंचों के समक्ष पत्थर जिसकी लंबाई करीब 4 फीट है, को जब्त किया गया है। जानकारी देते नायब तहसीलदार सोनानिया ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई थी कि बजरंग चौराहे पर पुरातात्विक महत्वत का पत्थर खुदाई में प्राप्त हुआ है, जिसे पुरातात्विक विभाग को सौंपा जाएगा और उनसे जानकारी ली जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही पुरातत्व विभाग के नियमानुसार की जाएगी। उधर इस संबंध में पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा ने भी एसडीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त स्थल पर हो रहे नवीन निर्माण पर मलिकी और विधिपूर्वक निर्माण को लेकर सर्व हिंदू समाजजनों ने आपत्ति ली थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था।
एक घंटे तपती धूप में करते रहे इंतजार
प्रशासन की टीम लगभग 10:45 बजे मौके पर पहुँची। जानकारी मिलने के बाद नप कर्मचारी भी ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुँचे। जानकारी होते हुए भी कि पत्थर को उठाना है, उसकी तैयारी नहीं की गई। 11.20 बजे कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर वापस चले गए। इधर पत्थर उठाने के लिए और वाहन की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार व सीएमओ नप के कर्मचारियों को फोन लगाते रहे, लेकिन एक घंटे के बाद कर्मचारी वाहन लेकर आए वो भी कचरे उठाने वाला वाहन। इतने समय तक दोनों अधिकारी तपती धूप में खड़े रहे और कर्मचारी छाव ढूंढते नजर आए।

Post Author: Vijendra Upadhyay