सेन थॉम एकेडमी में कार्यशाला आयोजित की गई

सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास ने सेन थॉम पब्लिक स्कूल एवं सेन थॉम एकेडमी के शिक्षकों के लिए ‘एनईपी कला एकीकरण एवं गतिविधि आधारित शिक्षा’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की। विषय विशेषज्ञ श्रीमती बैशाली गांगुली ने बताया कि एनईपी का कक्षाओं में अभ्यास और कार्यान्वयन कैसे किया जा सकता है।
उन्होंने अपने व्याख्यान में यह भी स्पष्ट किया कि कला एकीकरण से सभी विषयों को सीखने को अधिक प्रभावी और रोचक कैसे बनाया जा सकता है। कार्यशाला के दौरान आयोजित सभी गतिविधियों में दोनों स्कूल के सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल की निर्देशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने भी समावेशी शिक्षा के महत्व और आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंनेे अपने संदेश में दोनों विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान कर समय-समय पर उनकी प्रतिभा को निखारने एवं उनकी कमियों को भी दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay