देर रात तक निकली भगवान मनकामनेश्वर की शाही सवारी

देवास / भगवान मनकामनेश्वर की भादो मास के पहले सोमवार पर सवारी निकलती है। नयनाभिराम झांकियों को निहारने के लिए देवास की सड़कों पर आए भक्त । जगह जगह हुई आरती और स्वागत। भगवान ने किया सुसज्जित पालकी में नगर भृमण मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा भगवान मनकामनेश्वर महादेव की भव्य सवारी पुराना बस स्टैंड से निकाली गई। जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष संजय शुक्ला , आयोजक संजय दायमा ने बताया यात्रा में नयनाभिराम चलित झांकियां , भूतों की टोली , अखाड़े , राधा कृष्ण रासलीला , हरियाणा से आये मलंग कलाकार , बैंड बाजे ढोल ताशे के साथ भगवान की सुसज्जित पालकी आकर्षण का केंद्र थी।
साथ ही संस्थापक स्व राकेश खिंची का बड़ा चित्र भी लगाया गया। भगवान मनकामनेश्वर ने नगर भ्रमण किया और भक्तों को दर्शन दिए। भक्त भी पलक पावडे बिछा कर सड़क शहर की सड़कों पर मौजूद नजर आए। शाही सवारी ने देर रात तक नगर भ्रमण किया और रात 11:30 बजे पुराना बस स्टैंड पर महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा।
मुख्य अतिथियों में देवास महाराज विक्रम सिंह पंवार , महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल , सभापति रवि जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, राजेश यादव प्राधिकरण अध्यक्ष, सुभाष शर्मा , शैलेन्द्र सिंह पंवार , शरद पाचुनकर , प जय प्रकाश शास्त्री के साथ ही पार्षद राम यादव , अजय तोमर , भूपेश ठाकुर , संजय ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधि , विभिन्न समाज जन भी मौजूद रहे। समिति पदाधिकारियो में गोपाल जोहरी , संतोष दुबे , अनिल अग्रवाल , कुलदीप नागेश , जय्यू ( जतिन ) खिंची , जयदीप नागेश , अमिताभ शुक्ला , सुनील माधवानी , ऋषभ जलोदिया , धर्मेश चौहान , गौतम जलोदिया , केयूर पटेल , दीपू नरवले , कमल सोनी , समीर गुप्ता , गोलू नरवले , अंकीत कुरावरे , अनुभव शुक्ला , शुभम गुप्ता , शुभम चौहान , राकेश जलोदिया , मोनी डिडवानी , अतुल पटेल , विक्की मिश्रा सहित समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay