भारत विकास परिषद देवास शाखा की प्रांतीय महिला कार्यशाला संपन्न


देवास। देवास शाखा द्वारा प्रांतीय महिला कार्यशाला आदिशक्ति का आयोजन संपन्न हुआ। सेंट्रल रीजन रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा व शाखा अध्यक्ष विक्रम आप्टे द्वारा स्वागत उद्बोेधन दिया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रांतीय महिला प्रमुख वृषाली आप्टे ने दी। महासचिव घनष्याम पोरवाल, कोषाध्यक्ष सुनील लवंगीकर, नेशनल प्रोजेक्टर महिला एवं बाल विकास रेखा पोरवाल द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी अपनाओं, रीजनल सेकेट्री डॉ. संदीप मल्होत्रा द्वारा एनिमिया एवं कुपोषण, परिवार प्रबोेधन, संपादक एवं विभाग प्रमख शॉपिजन प्रकाशन ऋचा कर्पे द्वारा महिलाओं के जीवन में साहित्य का योगदान एवं डॉ नीति टंडन द्वारा गर्भ संस्कार की अत्यंत रोचक जानकारी दी गई। तेजस्वीनी अवार्ड प्राप्त नृत्यांगना डॉली सोनी द्वारा आदिशक्ति ओजस्वीपूूूर्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यशाला का शुुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर वंदेमातरम शैलजा एवं साथियों द्वारा किया गया। आदिशक्ति को सार्थक करते हुए सीमा गर्ग, नेहा अग्रवाल, दीपिका गर्ग, अंतिम अग्रवाल, राजश्री सोनी एवं रचना तलाटी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। बेटी बचाओ, बेेटी पढ़ाओ, बेेटी अपनाओं का संदेश देते हुए शालिनी चव्हाण, सोनल गुप्ता, अंतिम अग्रवाल, स्वाति मूंदड़ा एवं साथियों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। अतिथि सम्मान तुलसी पौधे, माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा किया गयां तुलसी पौधे परिषद की रेणु सोनी द्वारा तैैयार कियेे गये। विशेष उपलब्धि प्राप्त होने पर परिषद परिवार की अपूर्वा दसानिया, मीना राव, वैदेही आप्टेे एवं दिशिता बाठिया का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रचना संजय तलाटी, राजश्री राजेश सोनी, स्वाती मूंदड़ा एवं विनिता मनीष माहेश्वरी थे। कार्यक्रम का संचालन राजश्री सोनी, रचना तलाटी एवं आशु नागर द्वारा किया गया। शाखा महिला प्रमुख अंतिम अग्रवाल ने आभार माना। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख राजश्री सोनी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay