67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह सम्पन्न


– खेल है, हारने का गम मत करो, फिर खेलों पर हौसला कम मत करो, आगे बढ़ो सफलता निश्चित मिलेगी-राजेश यादव

देवास। 15 से 19 सितम्बर 2023 तक खेली जा रही, 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय लॉन टेनिस प्रतियोगिता 14,17,19 वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह 19 सितम्बर को सांयकाल 05 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में राजेश यादव अध्यक्ष देवास विकास प्राधिकरण देवास के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्षता कैलाश चन्दावत विभाग संघ चालक देवास-शाजापुर ने की। विशेष अतिथि शिवनंदन प्रजापति, सहायक संचालक शिक्षा देवास एवं अजय सोलंकी विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवास थे। अतिथियों का स्वागत सुदेश सांगते, गौरव कदम, एस एन नामदेव, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, तरुण परमार, राजेन्द्र विजयवर्गीय,विपुल चौहान आदि ने किया। शब्दो से स्वागत शिवनंदन प्रजापति, सहायक संचालक शिक्षा देवास ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल है, हारने का गम मत करो, फिर खेलों पर हौसला कम मत करो आगे बढ़ो सफलता निश्चित मिलेगी। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं ऑफिशियल्स एवं विभिन्न संभागों के जनरल मैनेजरो को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह एवं विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को आकर्षक ट्रॉफी व स्वर्ण,रजत कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया तथा आभार हेमेन्द्र निगम ने माना। विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि टीम इवेंट के परिणाम इस प्रकार है- लॉन टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग तृतीय स्थान भोपाल संभाग, द्वितीय स्थान ग्वालियर संभाग, प्रथम स्थान इंदौर संभाग, लॉन टेनिस 14 वर्ष बालिका वर्ग तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग, प्रथम स्थान इंदौर संभाग, लॉन टेनिस 17 वर्ष बालक वर्ग तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग, द्वितीय स्थान भोपाल संभाग, प्रथम स्थान इंदौर संभाग, लॉन टेनिस 17 वर्ष बालिका वर्ग तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग, द्वितीय स्थान भोपाल संभाग, प्रथम स्थान इंदौर संभाग, लॉन टेनिस 19 वर्ष बालक वर्ग तृतीय स्थान उज्जैन संभाग, द्वितीय स्थान भेापाल संभाग, प्रथम स्थान इंदौर संभाग, लॉन टेनिस 19 वर्ष बालिका वर्ग तृतीय स्थान ग्वालियर संभाग, द्वितीय स्थान इंदौर संभाग, प्रथम स्थान जबलपुर संभाग रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay