बीएनपी में साइबर स्वच्छता और साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


साइबर स्पेस में शॉर्टकट और लालच ही साइबर अपराध में फंसाता है- वरूण कपूर

देवास। बीएनपी में साइबर स्वच्छता और साइबर सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीएनपी के उप महाप्रबंधक (सतर्कता) डॉ घनश्याम जरेडा ने बताया कि एसपीएमसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय कुमार सिंह के निर्देशन में सीवीसी के सतर्कता जागरूकता अभियान के सर्कुलर की अनुपालन में साइबर सुरक्षा पर डेटा सेंटर में तकनीकी टीम के साथ 27 सितम्बर को साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही एस,पी, एम नर्मदा पुरम इकाई के पदाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य साइबर विशेषज्ञ डॉ. वरुण कपूर,आईपीएस अधिकारी एडीजीपी- आरएपीटीसी इंदौर थे। सर्वप्रथम अपर महाप्रबंधक के एन महापात्र ने मुख्य अतिथि महोदय डॉ वरुण कपूर का स्वागत किया। प्रशिक्षण के इस कार्यक्रम में मुख्य साइबर विशेषज्ञ डॉक्टर वरुण कपूर ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह प्रशिक्षण की तीन महीने की क्षमता निर्माण -आवश्यकताओं के अनुपालन में है हमें सूचना सुरक्षा, फेंशिग हमले, मोबाइल डिवाइस, सुरक्षा सोशल मीडिया सुरक्षा संचार सुरक्षा ,साइबर स्पेस, अपराध ,धोखाधड़ी ,के विरुद्ध निवारक कार्रवाई सुरक्षा और सरक्षा की मानसिकता हमेशा हर समाचार लिंक, पीडीएफ, मेल आदि की तथ्य जांच करें। साइबर स्पेस में शॉर्टकट और लालच ही जो साइबर अपराध लोगों को पैसे कमाने के महत्वाकांक्षी वादों में फंसा देते हैं इससे बचें कोई कार्य करने से पहले सोचे और साथ आप क्या कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी रखें किसी भी बात पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, आप हमेशा सतर्क रहें। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अपर महाप्रबंधक केएन महापात्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल समादेष्टा शिवरतन मीणा, दिकांता डेका संयुक्त महाप्रबंधक विवेक सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा ,गणेश कुमार, पी अनुसंधान एवं विकास, प्रशांत महाजन, संयुक्त महाप्रबंधक राजेंद्र वाघ, प्रबंधक योगेंद्र भदानियां, जितेंद्र कुमार, प्रबंधन नियंत्रण हिमांशु शुक्ला, सुभाष कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन, एवं कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महाप्रबंधक सुनील कुमार दुपारे ने किया एवं अंत में सभी का आभार के.एन. महापात्रा ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay