सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास के विद्यार्थियों को मिला प्रथम स्थान

देवास। सेंट्रल इंडिया एकेडमी देवास के विद्यार्थियों ने सीबीएसई विद्यालयों की अंतर्विद्यालयीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जो देवास उज्जैन सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स द्वारा कैरेमल कॉन्वेंट स्कूल उज्जैन में आयोजित की गई थी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में देवास उज्जैन सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स से संबंधित देवास, उज्जैन एवं अन्य शहरों के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में विद्यालय की कक्षा 12वीं के छात्र जीत जायसवाल और वंश जायसवाल ने बाजी मारीl दोनों छात्रों ने बेहतरीन टीमवर्क एवं ज्ञान के बल पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीता सिंह एवं निदेशक चरणजीत अरोरा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay