देवास के मिलाप गार्डन पर अनुसूचित जाती सर्वसमाज का दशहरा मिलन समारोह को संबोधित किया विधायक पवार ने
————–
– भाजपा राष्ट्रवाद को प्रथम रखकर काम करने वाली पार्टी
देवास। भारतीय जनता पार्टी सबको न्याय और सबको समान अधिकार दिलाने की पक्षधर है। चुनाव में अन्य राजनीतिक दल जाति और धर्म के नाम पर अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, ऐसे लोगों से आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। यह बात देवास विधानसभा से विधायक प्रत्याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार ने रविवार को देवास के मिलाप गार्डन पर अनुसूचित जाती सर्वसमाज का दशहरा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
श्रीमती पवार ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग ने हमेशा पार्टी को आर्शीवाद और स्नेह दिया है। इस वर्ग की सच्ची हितैषी भारतीय जनता पार्टी है और इनकी आन-बान और शान को किसी भी तरह से बट्टा नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों जैसी नहीं है। कुछ दल धर्म के आधार पर तो कुछ अन्य दल जाति के आधार पर राजनीति करते है। जबकि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद को प्रथम रखकर काम करने वाली पार्टी है। हम सबको जन्म देने वाला परमात्मा किसी के साथ भेदभाव नहीं करता। भेदभाव और पक्षपात धरती पर खड़े लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए खड़ा किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के नाम का बरसों तक सहारा लिया। भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरज कैरो ने कहा कि बाबा साहब को सम्मान और उनके जन्म स्थान महू में मंदिर बनवाने और दीक्षा भूमि नागपुर के विकास का काम भाजपा ने किया है। भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने ही बाबा साहब को भारत रत्न दिए जाने की पुरजोर वकालत की थी। उन्होंने कहा कि लोग जाति की विकृति का दुरुपयोग करते है, जबकि हमारे यहां व्यक्ति का विकास उसके गुणों के आधार पर होता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार को रेकार्ड मतों से जीताकर विधायक सभा भेझे एवं देवास विधानसभा क्षेत्र में विकास की इबारत अपने हाथों से लिखने का काम करें।
इस अवसर पर महाराज विक्रम सिंह पंवार, दुर्गेश अग्रवाल, बहादुर मुकाती, रवि जैन, बहादुर मुकाती, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय दायमा, सालगराम मालवीय , संतोष पंचोली, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार, पंकज घारू, मनीष दांगी, विजेंद्र राणा, बाबु यादव, प्रेम बालोदिया,भीम घारू, अजय चौहान, सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।