बाबा साहब अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर


प्राईम हॉस्पिटल देवास में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर और बाबा साहब के विचार, दर्शन व सिद्धांत पर विचार गोष्ठी का आयोजन आज
बाबा साहब अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर और बाबा साहब के जीवनदर्शन पर विचार गोष्ठी का होगा आयोजन
प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विचार विमर्श
देवास। सिविल लाइन स्थित प्राईम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे से निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर में कंसल्टिंग फिजिशियन, हृदय, श्वास एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार चिल्लौरिया, यूरो सर्जन (मूत्र रोग विशेषज्ञ) डॉ. देवेश बंसल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ वैद्य, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कृति एस. वैद्य, लेप्रो स्कोपिक सर्जन डॉ. जितेश रोहरा, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क परामर्श दिया जायेगा। आनंदम नेत्रालय द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से आँख की निःशुल्क जांच की जाएगी। शिविर में ईसीजी, ईसीएचओ, एक्स-रे खून-पेशाब की जांच पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। शिविर के पश्चात प्रबुद्धजनों द्वारा बाबा साहब के जीवन दर्शन, उनके संघर्ष, सामाजिक-राजनीतिक दर्शन और आधुनिक युग में बाबा साहब के विचार, दर्शन व सिद्धांत पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 07272-400060, 8435843250, 9827265457, पर संपर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay