सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी ने स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

– माता चामुण्डा टेकरी पर छात्र-छात्राओं ने की सफाई

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत देवास स्थित चामुण्डा टेकरी क्षेत्र की संपूर्ण सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय से गये छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी केडेट्स ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में भाग लेकर देवासवासियों के लिए एक उदारहण पेश किया।
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न क्लब गतिविधियाॅं जैसे कि सोश्यल क्लब, हेरिटेज क्लब, इको क्लब व हेल्थ क्लब के अंतर्गत इस गतिविधि का संचालन किया गया।
छात्र-छात्राओं के सहयोगात्मक प्रयासों ने नागरिक कत्र्तव्य और पर्यावरण जागरूकता के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। स्वच्छता अभियान के द्वारा उन्होने न केवल टेकरी की स्वच्छता को बढ़ाया बल्कि अपने आसपास के वातावरण के प्रति जिम्मेदारी की गहरी भावना का अनुभव किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay