पेट्रोल पंप कैशियर से दो लाख रुपये की लूट का 15 दिनों में खुलासा

पेट्रोल पंप कैशियर से दो लाख रुपये की लूट का 15 दिनों में खुलासा

4 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई शत प्रतिशत सम्पूर्ण संपत्ति बरामद।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम ने पुनः साबित की अपनी महत्ता, सम्पूर्ण घटनाक्रम हुआ था सीसीटीव्ही में कैद

देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप के कैशियर से लगभग दो लाख रुपये की लूट के मामले का देवास पुलिस ने मात्र 15 दिनों में सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई शत प्रतिशत संपत्ति बरामद की गई है। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत की गई कार्रवाई में घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के कारण आरोपियों की पहचान कर त्वरित गिरफ्तारी संभव हो सकी।

पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.12.2025 को नायरा पेट्रोल पंप, उज्जैन रोड इटावा जिला देवास से पेट्रोल पंप के हिसाब की देखरेख करने वाले आनंद पिता राजेन्द्र देशमुख निवासी 214 शिवशक्ति नगर देवास द्वारा दिनांक 14.12.2025 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने बताया कि वह नायरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल विक्रय के हिसाब किताब की देखरेख का कार्य करता है। प्रतिदिन की तरह 13.12.2025 को पेट्रोल पंप के चारों प्वाइंट का पेट्रोल डीजल विक्रय का हिसाब कुल रुपये 1,99,980 नगदी एक काले रंग के बैग में रखकर उक्त बैग को अपनी पीठ पर टांगकर रात्रि लगभग 11:30 बजे पेट्रोल पंप से अपने घर शिवशक्ति नगर के लिए निकला।

बीमा चौराहे के आगे पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उसकी बराबरी में आए और बैग छीनने का प्रयास किया। आरोपियों ने फरियादी को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसके दाहिने पैर के घुटने एवं हथेली में चोट आई। अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने फरियादी की पीठ पर टंगा बैग बलपूर्वक छीन लिया, जिससे बैग की बद्दी टूट गई और आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 669/2025 धारा 309(6) बीएनएस एवं धारा 61 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, मुखबिरों को मामूर किया गया तथा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

इसी क्रम में दिनांक 25.12.2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी सूरज उर्फ सुर्या परमार पिता मुकेश परमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खरसोदखुर्द थाना इगोरिया जिला उज्जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी सूरज ने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता है तथा उससे विवाह करने के लिए पैसों की आवश्यकता होने से उसके मन में लालच आया। इसी कारण उसने पेट्रोल पंप के हिसाब की देखरेख करने वाले आनंद देशमुख की दिनचर्या की जानकारी अपने सह आरोपियों अरूण उर्फ करण पिता राकेश मेवाती, मोहित उर्फ कालीचरण घावरी पिता सुरेश घावरी एवं विकास उर्फ तेजा सोंलकी पिता तेजराम सोंलकी को दी। पैसों के लालच में आकर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी उज्जैन से देवास आकर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरियादी से रुपये 1,99,980 नगदी काले रंग के बैग सहित लूटकर फरार हो गए। पूछताछ के आधार पर दिनांक 25.12.2025 की देर रात्रि आरोपियों अरूण, मोहित एवं विकास को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज उर्फ सुर्या परमार पिता मुकेश परमार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खरसोदखुर्द आश्रम के पास थाना इगोरिया जिला उज्जैन, अरूण उर्फ करण पिता राकेश मेवाती उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भिडावद थाना बडनगर जिला उज्जैन हाल प्रज्ञा स्कूल के सामने किराये का मकान कंचनपुरा मक्सी रोड थाना पवासा जिला उज्जैन, मोहित उर्फ कालीचरण घावरी पिता सुरेश घावरी उम्र 19 वर्ष निवासी सावरिया मंदिर के पीछे बंजारा मोहल्ला शंकरपुर मक्सी रोड थाना पवासा जिला उज्जैन हाल ग्राम खरसोदखुर्द हनुमान मंदिर के पास थाना इगोरिया जिला उज्जैन तथा विकास उर्फ तेजा सोंलकी पिता तेजराम सोंलकी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खरसोदखुर्द हनुमान मंदिर के सामने थाना इगोरिया जिला उज्जैन शामिल हैं।

यह सामग्री हुई जब्त

जप्त सामग्री में घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर एनएस मोटरसाइकिल, लूट की रकम से खरीदा गया एक लकड़ी का पेटी पलंग, एक वाशिंग मशीन, एक सोने का मंगलसूत्र पेंडल, पांव की एक जोड़ी बिछिया, एक चांदी की अंगूठी, लूटा गया काले रंग का बैग, पेट्रोल पंप के हिसाब की पर्चियां, फरियादी का आधार कार्ड, कुल नगदी रुपये 1,16,700, आरोपी अरूण के बैंक खाते में रुपये 30,000 तथा आरोपी सूरज के बैंक खाते में रुपये 9,000 की राशि होल्ड कराई गई है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक श्री हितेश पाटिल, उप निरीक्षक पर्वत सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक 861 पवन पटेल, प्रधान आरक्षक 589 घनश्याम अर्जने, आरक्षक 559 अरूण चावड़ा तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक 802 सचिन चौहान एवं प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में जिला देवास अंतर्गत कुल 17 लूट के प्रकरण पंजीबद्ध हुए, जिनमें देवास पुलिस द्वारा 17 के 17 प्रकरणों का खुलासा कर शत प्रतिशत मश्रुका बरामद किया गया। इसी प्रकार संपत्ति संबंधी अपराधों में वर्ष भर में चोरी गई रुपये 7.4 करोड़ की राशि में से रुपये 5.92 करोड़ की बरामदगी कर लगभग 80 प्रतिशत की रिकॉर्ड सफलता देवास पुलिस ने प्राप्त की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay