सूने मकान की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

सूने मकान की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

90 हजार का मशरुका बरामद

देवास। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बजरंग नगर स्थित एक सूने मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया और उनके कब्जे से चोरी गया शत-प्रतिशत मशरुका बरामद कर लिया है।

सूने मकान को बनाया था निशाना

फरियादी मनीष जैन, निवासी बजरंग नगर ने पुलिस को बताया कि वह 25 दिसंबर 2025 को अपने परिवार के साथ इंदौर गए थे। जब वह 28 दिसंबर को वापस लौटे, तो घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और दराज में रखी सोने की रिंग, दो हाथ घड़ी और सिक्कों से भरा गुल्लक गायब था। इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम और सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस टीम ने दिनांक 19 जनवरी 2026 को आरोपी कुशाल उर्फ खुशाल उर्फ खुशी (19 वर्ष) और सुशील (18 वर्ष), दोनों निवासी लक्ष्मण नगर देवास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान, जिसकी कुल कीमत करीब 90,000 रुपये है, पूरी तरह बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उप निरीक्षक राकेश चौहान, प्रधान आरक्षक राजेश गरवाल, आरक्षक अजय जाट, यशपाल और सैनिक ज्ञानेन्द्र द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay