प्रधानमंत्री आवास योजना मे बीएलसी के घटको को 14 करोड 83 लाख कि किश्तो का वितरण

देवास/ निर्धन वर्ग के लोगो के सिर पर पक्की छत उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री आवास योजनान्र्तगत 713 हितग्राहीयो को 14 करोड 83 लाख की राषि के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहीयो का सर्वे किया जाकर हाउस फॉर ऑल प्लान ऑफ एक्षन के तहत साधिकार समिती मे वर्ष 2016-17 मे शहर के 816 हितग्राहीयो को चयनित किया गया। चयनित इन हितग्राहीयो को 4 किष्तो मे वर्तमान तक 14 करोड 83 लाख का भुगतान किया जा चुका है। जिसमे प्रथम किष्त मे 815 हितग्राहीयो को जिसमे प्रत्येक हितग्राही को 25 हजार, द्वितीय किष्त मे 810 हितग्राहीयो को 50 हजार, तृतीय किष्त मे 759 हितग्राहीयो को 40 हजार, चतुर्थ किष्त मे 713 हितग्राहीयो को प्रत्येक को 80 हजार की राषि आवंटीत की जा चुकी है।
योजनान्तर्गत ऐसे हितग्राही जिनके भवन कच्चो एवं उनकी छतो को पक्के निर्माण जो 500 स्केयर फीट परिधी मे आते है। उनको 2 लाख 50 हजार केन्द्र एवं राज्य का देय होता है। जिसमे से 1 लाख 50 हजार केन्द्र व 1 लाख राज्य शासन का शामिल रहता है। योजनान्र्तगत हितग्राही द्वारा निर्माण की स्थिती एवं प्रकार पर शासन द्वारा नियुक्त एजेंसी कम्पनी द्वारा जियोटेगींग करती है तथा निर्माण गुणवत्ता की जॉच की स्थिती शासकीय तकनिकी कॉलेजो की टीम करती है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply