शहर के अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपना 21वां बिदाई समारोह मुख्य अतिथि श्री राजीव भदोरिया “थाना प्रभारी-सिटी कोतवाली”, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राजेश खत्री “अध्यक्ष-अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ देवास” एवं विशेष अतिथि श्री शकील कादरी “संचालक- साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल” कि उपस्थिति में मनाया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सैयद अब्दुल बारी, सचिव शब्बीर एहमद, उपाध्यक्ष शाहिद शेख, कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद शेख, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद जमील खान, डॉक्टर हन्नान फारूकी, सादिक शेख, प्राचार्या इरफाना कुरैशी एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने पुष्प मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की की।
विदाई समारोह में देवास शहर के स्कूल संचालकों में सैयद मकसूद अली, दिनेश मिश्रा, विशाल शर्मा, हाजी शकील शेख, ज्योति देशमुख, फारुख पठान, सुरेंद्र राठौर, अजीज कुरैशी, हेमंत वर्मा, अबरार शेख, दुर्गेश यादव , शाहनवाज अली, प्रकाश चव्हान, उस्मान शेख, राजेंद्र गोयल, प्रेमनाथ तिवारी, ठाकुर सर, कीर्ति चौहान, राज चांदना, आशीष शर्मा , नारायण सर एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन नीलोफर शेख एवं मोखीर अली ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने माना माना।